What is actual financial freedom and its 2 benefits in our life, in Hindi? 

हमारे पास करोड़ो, अरबो रुपया होना चाहिए। हम जो चाहे वो खरीद सके।क्या, वित्तीय स्वतंत्रता का यही एक मात्र अर्थ होता है ?

actual financial freedom क्या है और इसके लाभ ?

भारतीय लोगों के मन में financial freedom के बारे में धारणा

Perception about real financial freedom in the minds of Indian people
what is actual financial freedom for Indians Indian financial freedom fighters

वित्तीय स्वतंत्रता एक ऐसी स्थिति है जिसे हममें से अधिकतर लोग प्राप्त करना चाहते है। और दुनिया में अधिकांश लोग इसके बारे में विचार तक नहीं करते है । और अंत में अपना पूरा जीवन दुखों और परेशानियों में बर्बाद कर देते है।

आजकल के समाज में, ये धारणा है कि हमारे पास करोड़ो, अरबो रुपये होना चाहिए बहुत बड़े-बड़े बंगले और घर होने चाहिए, महंगी महंगी हमारे पास गाड़ियां होनी चाहिए बहुत सोना चांदी और जेवरात होने चाहिए। जहां भी हम घूमने जाना चाहे वहां जा सके। जितना पैसा खर्च करना चाहे उतना खर्च कर सकें तभी हमें वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त होगी। और समाज के अन्य लोगों को देखकर आजकल प्रत्येक व्यक्ति भी यही सोचता है। लेकिन ये धारणा और सोच बिल्कुल गलत है। यह वित्तीय स्वतंत्रता का अर्थ बिलकुल भी नहीं है।

 

www.indainfff.com

यहां पर हमें यह बात समझनी होगी कि, वित्तीय स्वतंत्रता का अर्थ अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होता है। यह आपके लक्ष्यों, जीवन शैली, स्थान और उम्र सहित कई कारकों पर निर्भर करता है।

यहां पर लक्ष्य का मतलब आपके वित्तीय लक्ष्यों से हैं कि आपके और आपके परिवार को जीवन यापन करने के लिए एक माह में औसतन कितनी आय की आवश्यकता होती है।

अब यह लक्ष्य आप की जीवन शैली पर निर्भर करता है अर्थात आपका खान-पान कैसा है ? आप का रहन सहन कैसा है ? आपका पहनावा कैसा है ? आपके अन्य खर्चे किस प्रकार के हैं ? आप किस स्थान पर रहते हैं ? मतलब कि गांव में रहते हैं ? शहर में रहते हैं ? किसी बड़े शहर में रहते हैं ? आपकी उम्र क्या है ?

जिस प्रकार का आपका और आपके परिवार का खानपान होगा, रहन-सहन होगा, पहनावा होगा, अन्य खर्चे होंगे,  उसी अनुसार आपको अपना जीवन जीने के लिए आय की आवश्यकता होगी।

और इसी आधार पर आप अपने वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं 

ध्यान रखिए आपके यह वित्तीय लक्ष्य दूसरों से अलग होंगे

हम यहां बात कर रहे थे वास्तविक वित्तीय स्वतंत्रता के बारे में तो चलिए समझते हैं वास्तविक वित्तीय स्वतंत्रता को

actual financial freedom का सही अर्थ, सरल शब्दों में

True meaning of actual financial freedom in simple words

जैसा कि हमने ऊपर समझा कि हमारे पास करोड़ों अरबों रुपए होना वास्तविक वित्तीय स्वतंत्रता नहीं है। यह हमारे वित्तीय लक्ष्य पर निर्भर करता है तो अब हम समझते हैं कि वास्तविक वित्तीय स्वतंत्रता क्या है।

 सामान्य शब्दों में यदि कहा जाये तो अगर आप अपने और अपने परिवार के monthly living expenses और कुछ general expenses बिना काम किये, बिना किसी मानसिक दबाव या चिंता के और सोते हुए भी कमा सकते हो तो आप financially free हो।

actual financial freedom को समझने के लिए उदाहरण

In simple words what is real financial freedom indian financial freedom fighters
Examples to understand actual financial freedom

example के तौर पर -:

आप मान लीजिए कि आपके और आपके परिवार के annual living expenses 2,50,000 रुपए होते है। 

घूमने-फिरने पर खर्चे annual 50,000 रुपये होते है। 

और कुछ अन्य खर्चे जैसे कि मान लीजिये (किसी की शादी, पार्टी आदि में जाने पर खर्चे, छोटी-मोटी बीमारी होने पर खर्चे, घर के लिए कोई बड़ा सामान खरीदने पर खर्चे आदि जैसे कि फ्रिज टीवी. सोफे आदि ) इन पर annual 1,00,000 रूपए खर्च होते है। 

तो इस तरह आपके कुल annual expenses ( 2,50,000+50,000+1,00,000 = 4,00,000 ) रुपये हुए। 

तो आपको सालाना 4,00,000 रुपयों की जरुरत पड़ती है। और प्रति माह लगभग 34,000 रुपए की आपको आवश्यकता है। और यदि यह amount आप बिना कोई काम किये, बिना किसी मानसिक दबाव या चिंता के और  सोते हुए कमाते हो तो आप financial फ्री हो। 

आपको करोडो रुपये नहीं चाहिए financially free होने के लिए आपको मात्र 34,000 रुपये महीना चाहिए। 

पर शर्त यह है कि यह 34,000 रुपये हर महीने आपके bank account में अपने आप पहुंच जाने चाहिए चाहे आप सोते रहे तब भी। 

और ये रुपया आएगा आपके passive income sources से चाहे वो rental income हो shares dividend हो, आपने किसी के business में invest किया हो as a sleeping partner चाहे कुछ भी हो। आपको इनमे actively involved नहीं होना चाहिए। 

यहाँ पर हमारा aim एक ऐसी स्टेज पर पहुँचना होता है जहाँ हमारा मन करता हो काम करने के लिए न कि हमे तो काम करना ही पड़ेगा। वर्ना हम खाएँगे कैसे, कैसे अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे ? 

हमे तो काम करना ही पड़ेगा इस जाल में दुनिया के ९५% लोग फंसे हुए है मात्र ५% लोग ही अपना जीवन financial freedom के साथ आनंदपूर्वक और बिना किसी मानसिक दबाव और चिंता के जीते है। 

actual financial freedom के लिए आपको कितने पैसे की आवश्यकता है?

how much money do you need to be financial freedom ?

examle के तौर पर – मान लीजिये माधव के monthly total expenses 40,000  रुपए per month है और माधव इन्हे बिना काम किये बिना किसी झंझट के कमाता है तो माधव का जीवन financially free है। 

जबकि गोपाल के monthly total expanses 4,00,000 रुपये है और गोपाल इन्हे बिना काम किये नहीं कमा सकता मतलब गोपाल को काम करना ही पड़ता है करना ही पड़ेगा तो गोपाल finacially free  नहीं है। 

गोपाल के पास choice नहीं है क़ि उसे काम करना अच्छा लगता है  इसलिए वो काम करता है। बल्कि उसे तो काम करना ही पड़ेगा यह उसकी मज़बूरी है। नहीं तो गोपाल के higher living expanses कवर कैसे होंगे ? 

गोपाल महीने के 4,00,000 रुपये कमाते हुए भी एक जाल में फंसा हुआ है। और इसी तरह दुनिया के ९५ % लोग इस जाल में फंसे हुए है। 

friends , जीवन में हमारा aim चाहे कुछ भी हो लेकिन financially free होना हमारा top priorty aim होना चाहिए। वो क्यों उसके दो बड़े कारण  या benefits है। 

 

financial freedom प्राप्त करने के लाभ या कारण

Benefits or causes of Achieving Real Financial Freedom
actual benefits of actual financial freedom Indian financial freedom fighters
benefit no.-; 1 mind free 

आप रुपयों के मामले में हर समय tension free रहोगे। रोज सुबह ये सोच कर नहीं उठोगे कि मुझे तो आज office जाना ही पड़ेगा। दुकान खोलनी ही पड़ेगी वर्ना कमाई कहाँ से होगी ? और कमाई नहीं होगी तो मै और मेरी family खायेगी कैसे ? rent कहाँ से आयेगा ? बच्चो की school की fees कहाँ से आएगी ? 

अगर आप financially  फ्री रहोगे तो आपको इन basic खर्चो की tension नहीं होगी। और उसके बाद आप कोई काम करोगे तो उस काम में आप अपना 100% दे सकोगे और ख़ुशी के साथ उस काम को कर सकोगे। 

benefit no.-;  2 helps in doing something big या helps in lowering fear of high risks 

 

अगर आप अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो definetly आपको अपनी life में बड़े action लेने होंगे और बड़े actions के साथ बड़े risk फ्री में आते है। और बिग रिस्क का हर वक्त मतलब बिग profits या बिग gains नहीं होता है। इसका अधिकतम मतलब होता है big loss.

इसी वजह से maximum लोग अपनी life में कुछ बड़ा achieve नहीं कर पाते है। क्योंकि उन्हें पता होता है अगर वो कुछ बड़ा रिस्क लेंगे और अगर कुछ गड़बड़ हो गई तो इतना नीचे गिर सकते है कि उनके खाने और रहने की problem हो सकती है।

इसी वजह से कोई अपनी job छोड़कर business start करने की हिम्मत नहीं कर पाता और दूसरी तरफ कोई अपने छोटे से business को बड़ा बनाने की हिम्मत नहीं कर पाता। हर कोई सोचता है कि जिंदगी जैसी चल रही है वैसे ही चलने दो। 

लेकिन अगर आपने अपने जीवन के लिए कुछ ऐसे plans तैयार किये है और ऐसे कुछ systems बनाये है कि जिससे आप दुनिया में कही पर भी रहो कुछ भी करो month end में आपके bank account में इतने रूपए आ जाते है कि आप कहीं पर भी survive कर सके। तो आप बड़े actions और बड़े risks ले सकोगे।

आपको ये पता होगा कि चाहे कुछ भी हो जाए मेरी और मेरे परिवार की basic जरूरतें पूरी होती रहेगी और बुरी से बुरी स्थिति में भी आसानी से, मै अपना और अपने परिवार का जीवन चला सकता हूँ।  

तो friends आप भी कुछ ऐसे plans और systems बनाइये जो कम से कम आपके monthly living expenses को cover करते हो। ताकि आप रुपये को हर वक्त अपना गुलाम बना कर रख सके ना कि आप खुद ही जिंदगी भर रुपये के गुलाम बनकर रह जाओ। 

सारांश, वास्तविक वित्तीय स्वतंत्रता की परिभाषा के बारे में 

Summary, about the definition of actual financial freedom and its benefits

तो friends आपको ये समझ आया होगा कि actual financial freedom क्या होती है और actual financial freedom के actual benefits हमारी life में क्या होते है। और मै यह भी आशा करता हूँ कि आप actual financial freedom को अपनी life में no. one priority पर जरूर रखेंगे। 

अंत में कहना चाहता हूँ कि यदि आप actual financial freedom को पाने के लिए उत्सुक और चिंतित रहते है। तो आप मेरे youtube channel को subscribe कर सकते है। जिससे आपको रुपया कमाने के नए नए स्रोतों, तरीको और रास्तों की जानकारी मिलती रहेगी। 

धन्यवाद 

वरुण खेड़ा

2 thoughts on “What is actual financial freedom and its 2 benefits in our life, in Hindi? ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *