6 reasons : why financial freedom is so important in our life ?

हम सभी के कई सपने और लक्ष्य होते हैं जिन्हें हम अपने जीवन में पूरा करना चाहते हैं। लेकिन कमाई और खर्च के चक्रव्यूह में फंसे  होने के कारण हम अपना जीवन आनंद के साथ नहीं जी पाते है और सदैव चिंताओं, भय, नकारात्मकता से ग्रसित रहते है। अब अपने सपनो को पूरा करने के लिए या जिस जीवन की कल्पना हम करते है। उसे तराशने के लिए financially free  होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। अब नीचे हम इस बात पर विचार करेंगे FINANCIAL FREEDOM हमारे जीवन में क्यों अत्यधिक IMPORTANT  है –

financial freedom को प्राप्त करके आप निम्नलिखित आनंद उठा सकते है। 

6 priceless Benefits or Importance or Reasons to Achieve Financial Freedom

जीवन में वित्तीय स्वतंत्रता की सबसे अधिक आवश्यकता होने के 6 लाभ या महत्व या कारण

1. असुरक्षा की भावना से मुक्ति -

असुरक्षा की भावना से मुक्ति – आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति खासकर financial security की भावना से पीड़ित रहता है। इस कारण से दिन प्रतिदिन उसका मानसिक दबाव बढ़ता जाता है।  वह केवल एक मृत व्यक्ति की तरह जीवन जी रहा है। अपने जीवन के कुछ सपनो या लक्ष्यो को पूरा न होने के कारण आज लगभग हर मुनष्य की यह स्थिति है। financial freedom को प्राप्त करके वो असुरक्षा की भावना से मुक्त होकर अपने सपनो और अन्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना पूर्ण ध्यान दे सकता है। 

अतः असुरक्षा की भावना से मुक्ति प्राप्त करने के लिए इसका हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। 

2. खुशियों से पूर्ण जीवन -

खुशियों से पूर्ण जीवन – इसकी प्राप्ति के बाद आपके खर्चो की स्वतः पूर्ति के कारण आप अपने और अपने परिवार के घूमने फिरने, खेलने, कुछ नया सीखना और अन्य बहुत कुछ रुचियों की पूर्ति आसानी से कर सकते है। जिससे आपका जीवन आनंद पूर्ण व्यतीत होता है। 

अतः जीवन को आनंद पूर्ण जीने के लिए भी यह जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

3. जीवन की प्रेरणा -

जीवन की प्रेरणा – हमें हमेशा वह काम करने को नहीं मिलता जो हमारे मूल्यों या जुनून से मेल खाता हो। हम मज़बूरीवश सदैव अपने खर्चों को पूरा करने की आवश्यकता से प्रेरित रहते हैं। इसकी प्राप्ति उस प्रेरणा को बदल देती है।

financially free होने के नाते, अब आपको मुनाफे से प्रेरित होने की जरूरत नहीं रह जाती है। बल्कि अब आप अपने आदर्शों और मूल्यों से प्रेरित होते हैं। financial freedom आपको यह चुनने का विकल्प देती है कि आप क्या काम करना चाहते है उसे कब करना चाहते है और कैसे करना चाहते है। 

4. इच्छा अनुसार समय का उपयोग -

इच्छा अनुसार समय का उपयोग – इसे प्राप्त करने के बाद आप अपने समय का उपयोग अपनी इच्छा के अनुसार अपने सपनो और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कर सकते है। अपने जूनून को पूरा करने के लिए कर सकते है। क्योकि आपके पास समय की कमी नहीं रहती है। जिस समय का उपयोग आप पहले पैसा कमाने के लिए और अपने तथा परिवार के खर्चो की पूर्ति के लिए करते थे वो समय अब आपके पास शेष बच जाता है।

5. इच्छानुसार स्थान का चुनाव -

इच्छानुसार स्थान का चुनाव – यह आपकी इच्छानुसार रहने के स्थान का मार्ग भी प्रशस्त करती है। अगर आप कमाई और खर्चो के जाल से मुक्त हो चुके है तो आप किसी भी स्थान पर रह सकते है। किसी भी स्थान पर यदि नौकरी करना चाहते है,  या व्यापार करना चाहते है,  या अन्य कोई कार्य करना चाहते है। तो आप अपनी इच्छा अनुसार स्थान का चुनाव कर सकते है। चाहे आप विदेश में रहना चाहते हैं तो भी रह सकते है। 

6. जोखिम उठाने की क्षमता -

जोखिम उठाने की क्षमता – बिना जोखिम उठाये हम जीवन में उन्नति हासिल नहीं कर सकते है। ये शब्द आपने सुने ही होंगे क़ि MORE RISK MORE GAIN – इसकी प्राप्ति के साथ ही आपकी जोखिम उठाने की क्षमता में वृद्धि हो जाती है। जैसे की आप किसी नौकरी को छोड़कर दूसरी नौकरी करना चाहते या दूसरे किसी सेक्टर में जाना चाहते है। या फिर कोई नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते है। या फिर अपने पुराने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है। तो आप आसानी से ये कार्य कर सकते है। क्योकि ये सभी कार्य जोखिम से पूर्ण होते है। और इसकी प्राप्ति से आपकी इस क्षमता का स्वतः विकास होने लगता है। 

सारांश - WHY FINANCIAL FREEDOM IMPORTANT

सारांश यह है कि यह हर किसी की मुलभुत आवश्यकता है चाहे वह कोई भी क्यों न हो चाहे individual (students, women) हो या businesses सभी को इसकी आवश्यकता है। समय की स्वतंत्रता, स्थान की स्वतंत्रता, काम की स्वतंत्रता , जीने की स्वतंत्रता और ये सभी स्वतन्त्रता प्राप्त होगी इसके प्राप्त करने के बाद।

अंत में कहना चाहता हूँ कि यदि आप actual financial freedom को पाने के लिए उत्सुक और चिंतित रहते है। तो आप मेरे youtube channel को subscribe कर सकते है। जिससे आपको रुपया कमाने के नए नए स्रोतों, तरीको और रास्तों की जानकारी मिलती रहेगी।

धन्यवाद 

वरुण खेड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *